Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डदेहरादून में 17 अक्टूबर को होगा “उत्तराखंड एआई इम्पैक्ट समिट 2025”

देहरादून में 17 अक्टूबर को होगा “उत्तराखंड एआई इम्पैक्ट समिट 2025”

उत्तराखण्ड में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित नवाचार, सुशासन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा “उत्तराखण्ड एआई इम्पैक्ट समिट 2025” का आयोजन शुक्रवार, 17 अक्टूबर को देहरादून के होटल रामाडा में किया जा रहा है। समिट की थीम “हिल्स टू हाई-टेक” रखी गई है।

इस समिट के मुख्य अतिथि श्री जितिन प्रसाद, माननीय राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार होंगे। उनके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (MeitY), इंडिया एआई मिशन, एनआईसी मुख्यालय, आईआईटी रुड़की, आईआईएम काशीपुर, यूकॉस्ट, यू.पी.ई.एस. जैसी अग्रणी संस्थाओं और प्रदेश के प्रमुख स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. दुर्गेश पंत, महानिदेशक, यूकॉस्ट के स्वागत भाषण एवं “डिजिटल कुंभ” विषय पर संबोधन से होगी। इसके बाद इंडिया एआई मिशन विजन पर वक्तव्य श्री मोहम्मद वाई. सफ़ीरुल्ला, निदेशक, इंडिया एआई मिशन द्वारा दिया जाएगा। “एआई इन गवर्नेंस” पर उत्तराखण्ड शासन के आईटी सचिव की प्रस्तुति होगी, जबकि मुख्य उद्बोधन माननीय राज्य मंत्री देंगे।

समिट के तकनीकी सत्र में आईआईटी रुड़की (TIDES), आईआईएम काशीपुर (FIED) और ओम्निप्रेजेंट टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एआई आधारित नवाचार व उद्यमिता पर विचार साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त, STPI एवं IIM काशीपुर समर्थित स्टार्टअप्स अपने इनोवेशन प्रस्तुत करेंगे।

एनआईसी की एआई सेवाओं पर विशेष सत्र श्रीमती शर्मिष्ठा दास, उपमहानिदेशक, एनआईसी मुख्यालय द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगा पैनल चर्चा जिसका विषय रहेगा “वैश्विक एआई प्रवृत्तियाँ एवं विकास: उत्तराखण्ड पर प्रभाव”, जिसकी अध्यक्षता प्रो. राम शर्मा, कुलपति, यू.पी.ई.एस. करेंगे।

कार्यक्रम का समापन श्री राम एस. उनियाल, महाप्रबंधक (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी), आईटीडीए के धन्यवाद ज्ञापन से होगा।

उत्तराखण्ड एआई इम्पैक्ट समिट 2025 राज्य को एआई-प्रेरित विकास के पथ पर अग्रसर करने वाला एक प्रभावशाली मंच बनेगा, जो सरकार, शिक्षा और उद्योग जगत के बीच समन्वय को और भी मजबूत करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular