Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डसोशल मीडिया दोस्ती बनी मौत का रहस्य, रेलवे ट्रैक के पास प्लास्टिक...

सोशल मीडिया दोस्ती बनी मौत का रहस्य, रेलवे ट्रैक के पास प्लास्टिक कट्टे में मिला महिला का शव

कभी सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती अब खौफनाक कहानी में बदल गई। प्यार में की गई मंदिर शादी के आठ महीने बाद वही रिश्ता अब रहस्य और मौत की गुत्थी बन गया है। खेतलसंडा खाम इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव प्लास्टिक के कट्टे में मिलने से हड़कंप मच गया।

लव मैरिज करने वाली युवती की पहचान खटीमा निवासी सुनीता उपाध्याय (25) के रूप में हुई है।

सोशल मीडिया से मंदिर तक और फिर मौत तक

जांच में सामने आया कि सुनीता उपाध्याय की पहचान बरेली के शाहजहांपुर रोड निवासी आनंद तोमर से सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और परिवारों की मर्जी के बिना बरेली के एक मंदिर में विवाह कर लिया। कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा।

मां ने जताई थी मारपीट की शिकायत

सुनीता की मां रेखा उपाध्याय ने बताया कि बेटी कई बार फोन पर बताती थी कि उसका पति आनंद उससे मारपीट करता है। कुछ दिन पहले वह मायके आई थी, मगर समझाने-बुझाने के बाद ससुराल लौट गई थी। भैयादूज के बाद से उसका कोई पता नहीं था।

कट्टे में मिला शव, टैटू से हुई पहचान

रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में प्लास्टिक के कट्टे से महिला का शव बरामद हुआ। दाहिने हाथ पर “आनंद” और बाएं हाथ की कोहनी पर “आनंद लव्स” का टैटू देखकर पहचान पक्की हो गई।

मोबाइल ऑन करते ही खुलने लगे राज

मौके से दो मोबाइल फोन बरामद हुए जो एयरप्लेन मोड में थे। जैसे ही एसओजी टीम ने उन्हें सामान्य मोड में किया, कॉल्स और मैसेज आने लगे। पुलिस इन कॉल डिटेल्स के आधार पर पूरी जांच कर रही है।

छह टीमें जांच में जुटीं, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छह जांच टीमें बनाई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

परिजनों ने बिना सूचना किए अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष को सौंपा गया। परिवार ने ससुराल वालों को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने हत्या की आशंका में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular