Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डपूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व होटल कारोबारी के घर डकैती, बदमाशों ने बेटी...

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व होटल कारोबारी के घर डकैती, बदमाशों ने बेटी को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक

हरिद्वार:

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व होटल कारोबारी के घर डकैती, बदमाशों ने बेटी को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व कारोबारी के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। कारोबारी की बेटी को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया गया।

हरिद्वार शिवालिक नगर में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं होटल कारोबारी कुलबीर चौधरी के घर पर तीन हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली।

इतना ही नहीं बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, कारोबारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर और एक कार भी ले उड़े। वारदात के दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद कारोबारी की बेटी को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया।

कार लेकर फरार
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद बदमाश कारोबारी की कार को लेकर फरार हो गए, लेकिन कुछ दूरी पर पथरी पावर हाउस के पास उसे छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। सीआईयू समेत कई पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में लगा दी गई हैं। एसएसपी डोबाल ने बताया कि घटना को लेकर कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular