Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डबिड़ला स्कूल के पास हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा, सात...

बिड़ला स्कूल के पास हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

बिड़ला स्कूल के पास हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी: बिड़ला स्कूल के पास हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। शहर के बिड़ला स्कूल के पास हाल ही में हुई गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में मुख्य आरोपी सहित सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

एसपी सिटी प्रकाश चंद ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह फायरिंग दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जो इस हिंसक घटना में तब्दील हो गई।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सभी आरोपी देवलचौड़ क्षेत्र के निवासी हैं। फायरिंग में प्रयुक्त असलहा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस घटना ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया था।

एसपी सिटी ने सख्त संदेश देते हुए कहा, “शहर में अराजकता और गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

 

पुलिस अब फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular