Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डदेशभर में मानसून एक्टिव मोड पर, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश...

देशभर में मानसून एक्टिव मोड पर, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

देशभर में मानसून का असर जारी है। कई राज्यों में रुक-रूककर अच्छी बारिश हुई है और यह सिलसिला अभी भी बरकरार है। मानसून में उतार-चढ़ाव के बीच कभी हल्की और कभी भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 से 11 सितंबर तक मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय रहने का अलर्ट जारी किया है। इससे उत्तरपश्चिम भारत के राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में कई जगह भारी और कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

पूर्वी और मध्य भारत में मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। पश्चिम भारत के महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात-सौराष्ट्र और कोंकण में अगले सात दिन रुक-रूककर भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

दक्षिण और उत्तरीपूर्व भारत में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, यनम, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, लक्षद्वीप, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में अगले सात दिन तेज बारिश का अलर्ट है। विशेषज्ञों ने जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular