Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डउत्तराखंड में बड़ा पुलिस फेरबदल, 24 IPS-PPS अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड में बड़ा पुलिस फेरबदल, 24 IPS-PPS अधिकारियों के तबादले

प्रह्लाद मीणा सतर्कता मुख्यालय भेजे गए, सरिता डोबाल को अभिसूचना मुख्यालय में नई जिम्मेदारी 

देहरादून: दीपावली के बाद और छठ पर्व की शुरुआत के बीच उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। शासन ने कुल 24 आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें वरिष्ठ स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं।

नैनीताल के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में आईपीएस मंजूनाथ टी.सी. को नियुक्त किया गया है। वहीं उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोबाल को नई जिम्मेदारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। उनकी जगह आईपीएस कमलेश उपाध्याय को उत्तरकाशी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

चमोली के एसपी सर्वेश पंवार को नई जिम्मेदारी के तहत पौड़ी गढ़वाल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि आईपीएस सुरजीत सिंह धामी को चमोली जनपद का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

हरिद्वार में तैनात पीपीएस अधिकारी पंकज गैरोला को देहरादून विकासनगर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लंबे समय से अपेक्षित तबादलों में नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को जिले से हटाकर सतर्कता मुख्यालय भेजा गया है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह को भी जिले से हटाकर मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

शासन ने यह आदेश अपर सचिव अपूर्वा पांडेय द्वारा जारी किया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही देहरादून और हरिद्वार के एसएसपी स्तर पर भी तबादले किए जा सकते हैं।

पुलिस विभाग में प्रमुख तबादले

वरिष्ठ स्तर

1. डॉ. पी.वी.के. प्रसाद – निदेशक अभियोजन पद से मुक्त

2. अभिनव कुमार – एडीजी कारागार से एडीजी अभिसूचना एवं सुरक्षा नियुक्त

3. ए.पी. अंशुमान – एडीजी प्रशासन से निदेशक अभियोजन नियुक्त

4. विम्मी सचदेवा – आईजी मानवाधिकार नियुक्त

5. नीलिमा आनंद मौर्य – निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला नियुक्त

6. सुनील कुमार मीणा – आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नियुक्त

जनपद स्तर

1. मंजूनाथ टी.सी. – एसएसपी नैनीताल

2. प्रह्लाद नारायण मीणा – एसएसपी सतर्कता मुख्यालय

3. कमलेश उपाध्याय – एसपी उत्तरकाशी

4. सर्वेश पंवार – एसएसपी पौड़ी गढ़वाल

5. सरिता डोभाल – एसपी अभिसूचना मुख्यालय

6. सुरजीत सिंह धामी – एसपी चमोली

अन्य तबादले

1. मनोज कुमार कत्याल – एएसपी हल्द्वानी

2. रेनु लोहानी – उप सेनानायक, आईआरबी देहरादून

3. पंकज गैरोला – एएसपी विकासनगर

4. अभय कुमार सिंह – एएसपी हरिद्वार

5. कमला बिष्ट – एएसपी विजिलेंस नैनीताल

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular