Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डपौड़ी-कोटद्वार में बड़ा हादसा, SDRF की तेजी से चार लोगों की जान...

पौड़ी-कोटद्वार में बड़ा हादसा, SDRF की तेजी से चार लोगों की जान बची

*जनपद पौड़ी, कोटद्वार में बड़ा हादसा — SDRF की तत्परता से चार घायल हुए सुरक्षित*

दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को कोतवाली कोटद्वार से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि चरेक मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट कोटद्वार से अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल

घटनास्थल पर एक टोयोटा कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे।

SDRF टीम द्वारा बिना समय गंवाए रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद टीम ने कड़ी मेहनत और सावधानीपूर्वक कार्यवाही करते हुए चारों घायलों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया।

*घायलों का विवरण:-*
1. आमिर पुत्र निसार उम्र, 25 वर्ष
2. सलमान , उम्र- 26 वर्ष
3. नदीम पुत्र अनीस, 29 वर्ष
4. अमान पुत्र फैजल, उम्र- 24 वर्ष

विजनौर, रामपुरा उ० प्र० के निवासी है।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular