Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डसीएम धामी आज करेंगे मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, फूल-मालाओं से सजा...

सीएम धामी आज करेंगे मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, फूल-मालाओं से सजा माता का दरबार

टनकपुर, चम्पावत।

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के मेले का शुभारंभ आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर बाद दो बजे ठूलीगाड़ में करेंगे। जिसको लेकर मेला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं जिला पंचायत और मंदिर समिति मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। मां पूर्णागिरि का मेला आज 15 मार्च से शुरू होकर 82 दिन तक चलेगा। जिला पंचायत के अपर अ​मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग, स्वास्थ आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि माता के दरबार को फूल-मालाओं से सजाया गया है। बताया कि यहां हर साल लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचते हैं। मुख्य मेला शुरू होने से एक दिन पहले ही यूपी, बिहार, पंजाब आदि जगहों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि सारी व्यवस्थाओं को मेले से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बताया कि शनिवार अपरान्ह दो बजे सीएम धामी मेले का उद्घाटन करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular