Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डसंविदा व बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के नए अध्यक्ष बने अंकित भट्ट

संविदा व बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के नए अध्यक्ष बने अंकित भट्ट

जौलीग्रांट डोईवाला में आयोजित प्रदेश की नर्सिंग इकाई के सबसे बड़े संगठन संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने अपने नए अध्यक्ष के तौर पर अंकित भट्ट को नई जिम्मेदारी सौंपी है।

जौलीग्रांट के होटल भागीरथी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में राज्य भर से बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी पहुंचे थे।कार्यक्रम में पहुंचे नर्सिंग अधिकारियों ने पूर्व में हुई पारदर्शी भर्ती के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री हरिकृष्ण बिजल्वाण का धन्यवाद किया।इस अवसर पर वर्तमान में संगठन की जिम्मेदारी संभाल रही मीनाक्षी ममगाईं को उनके बेहतर कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया

।वर्तमान कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी के लिए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अंकित भट्ट,सचिव पद पर अनिल रमोला,उपाध्यक्ष पद पर मेधा मधवाल,कोषाध्यक्ष पद पर सुनील दत्त को नई जिम्मेदारी प्रदान की गई।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुझे नई कार्यकारणी पर पूर्ण विश्वास है कि वो नर्सिंग के हितों की रक्षा अवश्य करेंगे।नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अंकित भट्ट ने कहा कि वो प्रदेश में नर्सिंग अधिकारी के हितों के पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।और जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन नर्सिंग अधिकारी विकास पुंडीर ने किया।इस अवसर पर संगठन से ही निकलकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से राजनीति में सफल पर्दापण करने वाले महिपाल कृषाली जी को भी शाल पहनाकर सम्मानित किया गया, आज के कार्यक्रम में गणेश, विकास रावत,राहुल, हरीश, प्रमोद, मंजीत, शुभम,विकास चौहान जी,हरिप्रसाद जोशी,राहुल सक्सेना,शिरा बधानी,हिमानी गड़िया,कविता रावत,मोनिका शर्मा,सूरज, मोनिका ,शीतल,एकता, संगीता, हेमा, शगुन, पायल, प्रतिभा, नीतू, हिमानी, नेहा, सरिता, सीमा,आदि नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular