Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डअलकनंदा का जलस्तर नहीं हो रहा कम, सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड...

अलकनंदा का जलस्तर नहीं हो रहा कम, सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

अलकनंदा का जलस्तर नहीं हो रहा कम, सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

बदरीनाथ में रीवर फ्रंट के कार्यों से अलकनंदा संकरी हो गई है। इन दिनों बदरीनाथ धाम के साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश हो रही है जिससे अलकनंदा उफान पर बह रही है

उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बदरीनाथ धाम में चल रहे रीवर फ्रंट के कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने शनिवार को मास्टर प्लान की कार्यदायी संस्था पीआईयू को अलकनंदा नदी में जमा मलबा हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। अब रविवार से नदी किनारे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं अलकनंदा का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। इसको देखते हुए पुलिस, एसडीआरएफ और धाम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा।

बदरीनाथ में रीवर फ्रंट के कार्यों से अलकनंदा संकरी हो गई है। इन दिनों बदरीनाथ धाम के साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश हो रही है जिससे अलकनंदा उफान पर बह रही है। बारिश और ग्लेशियर पिघलने से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। डीएम के निर्देश पर ज्योतिर्मठ के एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बदरीनाथ में रीवर फ्रंट के कार्यों का निरीक्षण किया। अब रविवार से कार्यदायी संंस्था ने नदी किनारे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।

एसडीएम ने धाम में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी बारिश होने पर अलर्ट रहने के लिए कहा। साथ ही बदरीनाथ थाना पुलिस को तीर्थयात्रियों को नदी किनारे न जाने देने, एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा। वहीं नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण तीर्थयात्रियों को अलर्ट किया जा रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोेहित, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी के साथ ही पीआईयू के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular