आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज: दो संपत्तियों की हुई रजिस्ट्री, पांच करोड़ का मुआवजा दिया
एमडीडीए की कोशिश है कि आढ़त बाजार शिफ्टिंग, सड़क चौड़ीकरण जैसे सार्वजनिक कार्यों में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। सभी को समय पर उचित मुआवजा मिले।
आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। पुराने आढ़त बाजार की दो संपत्तियों की सोमवार को रजिस्ट्री लोनिवि के पक्ष में कराई गई हैं। इसकी एवज में व्यापारियों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा चेक के माध्यम से दिया गया है। इसके साथ ही कुल 80 रजिस्ट्री होनी हैं। इन पर प्रति रजिस्ट्री 25 हजार रुपये के हिसाब से 20 लाख रुपये एमडीडीए ने लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिए हैं।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए की कोशिश है कि आढ़त बाजार शिफ्टिंग, सड़क चौड़ीकरण जैसे सार्वजनिक कार्यों में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। सभी को समय पर उचित मुआवजा मिले।
आढ़त बाजार-तहसील चौक सड़क चौड़ीकरण परियोजना शहर के लिए बहुत अहम है। इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि बाजार क्षेत्र का सौंदर्य भी बढ़ेगा। प्रभावित संपत्तिधारकों को पूरी पारदर्शिता के साथ मुआवजा और भूखंड आवंटन दिया जा रहा है। एमडीडीए लगातार ऐसे विकास कार्य कर रहा है जो शहर की सूरत निखारने के साथ-साथ नागरिकों के जीवन को आसान बनाने में मददगार हैं।

