Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डदेहरादून : राजपुर रोड पर पेट्रोल पंप लूटकांड, बदमाश मारपीट कर नकदी...

देहरादून : राजपुर रोड पर पेट्रोल पंप लूटकांड, बदमाश मारपीट कर नकदी लेकर फरार

राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार सहस्रधारा रोड (कृषाली) स्थित आदि फिलिंग स्टेशन में बीती देर रात कुछ युवक आए और किसी बात को लेकर बहस करते हुए सेल्समैन आदित्य और मैनेजर धर्मवीर के साथ मारपीट करते हुए पेट्रोल की सेल से जमा करीब 1.25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। यह घटना फिलिंग स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राजपुर पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

आदि फिलिंग स्टेशन के मैनेजर धर्मवीर की तहरीर के अनुसार देर रात पंप पर आए 10 से 15 युवकों ने जानबूझकर बीते दिन स्पीड पेट्रोल भरने की बात पर झगड़ा शुरू। जब सेल्समैन ने समझाने की कोशिश की तो वह मारपीट करने लगे। बीचबचाव करने पर उन्हें भी मारा गया। मैनेजर के अनुसार बचाकर पास में अपने घर आए तो युवक पीछा करते हुए घर में भी घुस आए।

आरोप है कि उन युवकों ने मैनेजर धर्मवीर की पत्नी मंजू से भी मारपीट की। वह घर से लैपटॉप उठाकर ले गए और घर में रखा सामान जैसे वाशिंग मशीन आदि को तोड़ने के साथ ही खिड़कियां और को भी नुकसान पहुंचाया। साथ ही जाते जाते धमकी दी कि पेट्रोल पंप का संचालन उनके अनुसार ही किया जाए। बताया जा रहा है कि आरोपी युवा आसपास के क्षेत्र के ही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular