Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखण्डधामी कैबिनेट में 6 अहम प्रस्ताव पास, देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड कंपनी...

धामी कैबिनेट में 6 अहम प्रस्ताव पास, देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड कंपनी के गठन को मंजूरी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आज कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिव बंशीधर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी निर्णयों की जानकारी साझा की।

1. उच्च न्यायालय अधिष्ठान में पद सृजन

बैठक में उच्च न्यायालय अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पद, साथ ही वरिष्ठ प्रमुख, निजी सचिव और आशुलिपिक पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।

2. उधम सिंह नगर जिले में भूमि आवंटन

उधम सिंह नगर जिले में 9.918 हेक्टेयर भूमि जिला विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई। इससे क्षेत्रीय विकास कार्यों को गति मिलेगी।

3. देहरादून में ट्रैफिक सुधार

देहरादून शहर में यातायात सुधार के लिए “देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड” कंपनी का गठन किया जाएगा। यह कंपनी शहर में बसों का रखरखाव और संचालन करेगी।

4. कुकुट आहार सब्सिडी योजना

पशुपालन विभाग की कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी दी गई। यह योजना राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में लागू होगी। इसके लिए ₹2 करोड़ 25 लाख 85 हजार की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

5. सेवा का अधिकार वार्षिक प्रतिवेदन

कैबिनेट ने उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया।

6. अन्य विभागीय मुद्दों पर चर्चा

बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular